#पुलिस #कन्नौज #ADG #Crime #Robbery #Kannaj #Police
KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज जिले के ठठिया थाना इलाके में एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। यहां के नारायणपुरवा गांव के रहने रवीश कुमार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर बहसुइया गांव के सामने खुद के साथ हुई लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित रवीश कुमार के मुताबिक सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर बाइक के साथ कैश छीन लिया और इसके बाद पुलिस ने भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। साथ ही बताया कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। उसने कहा कि पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही और इसे मारपीट का मामला बनाने में लगी है।
सोशल मीडिया पर इस बात के सामने आने के बाद कानपुर जोन के ADG ने मामले का संज्ञान लिया और बताया जा रहा है कि इस मामले से संबंधित ठठिया थाने के पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। इस मामले में उन्होंने जांच रिपोर्ट भी तलब की है। इस मामले में ठठिया थाना पुलिस की किरकरी होने के बाद पीड़ित की तहरीर 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।