PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में कॉपी मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में शिक्षक के हत्या मामले को लेकर कार्य बहिष्कार कर चक्काजाम कर दिया। इसकी जनाकारी लगते ही जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। मौके पर पहुचे मंझनपुर एसडीएम के समझाने – बुझाने के बाद मामला शान्त हुआ। हालांकि घंटो जाम के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस मामले में बताया जा रहा है कि रविवार देर रात मुज़फ्फरनगर में SD इंटर कॉलेज के बाहर वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की कॉपी लेकर आए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार से कॉपियों की सुरक्षा मे तैनात चंदौली के बैरठ गांव निवासी हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने तम्बाकू मांगा। शिक्षक ने तम्बाकू नहीं होने की बात कही। इस पर हेड कांस्टेबल नाराज़ हो गया। नशे में धुत सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से गोलियां बरसाकार शिक्षक की हत्या कर दी थी। इसी बात से नाराज कॉपी मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने कौशांबी में प्रयागराज-चित्रकूट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी होते ही SDM मंझनपुर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शिक्षकों का कहना है कि मृतक के परिवार को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी और तत्काल उचित मुआवज़ा दिया जाए। मौके पर पहुचे एसडीएम मंझनपुर आकाश सिह के समझाने पर शक्षकों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान जाम में घंटो राहगीर फंसे रहे।
स्मृत पटेल, शिक्षिका
आकाश सिह, SDM
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
BANDA NEWS: बांदा में पुलिस ने ई-रिक्शा लुटेरों को किया गिरफ्तार