HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: होली के त्योहार का उत्साह पूरे देश में दिखना शुरू हो गया है। ऐसे में कई लोग अपने परिवार के सदस्यों, खास दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होली का त्योहार मनाने के लिए एक जगहसे दूसरी जगहों पर जाना चाहते हैं। ऐसे में बढ़ती भीड़ के चलते रेगुलर चलने वाली कई गाड़ियों में सीट मिलना मुश्लिल हो जाता है। इस तरह के हालात से निपटने और यात्रियों की परेशानियां कम करने के साथ ही उन्हें अपनों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हैं। नई दिल्ली, महाराष्ट्र , गुजरात और पंजाब के कई स्टेशन से प्रयागराज और वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य हिस्सों तक लोगों को कई होली स्पेशल ट्रेन उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्वांचल आने के इच्छुक लोग इन ट्रेनों के लिए अपने सफर को आसान बना सकते हैं।
ट्रेन संख्या 09195/09196 वडोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन वडोदरा से 23 और 30 मार्च को होगा। वहीं, 24 और 31 मार्च को मऊ से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 09195 शाम 7 बजे वड़ोदरा से चलेगी। इसके बाद दूसरे दिन आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए शाम रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी।
09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बलसाड से 19 मार्च को और बरौनी से 21 मार्च को होगा। 09061 वलसाड से दोपहर 2.15 बजे चलेगी। इसके बाद सूरत, वडोदरा , रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पहुंचेगी। ये ट्रेन के शाम 6 बजे बरौनी पहुंंचेगी।
इसी तरह 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन दुर्ग से 22 मार्च को होग। वहीं छपरा से 26 मार्च को किया जाएगा। 08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे और बनारस स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे छूटकर छपरा शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –