PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में होली के लिए सजे बाजारों में इस बार बच्चों के लिए भी बहुत कुछ नया आया है। इन्हीं में एक बच्चों के लिए बिक रहे वो रंग भी हैं, जिसमें फलों के जैसे स्वाद हैं। कुछ दुकानों में 5 तरह के फलों के स्वाद में और कुछ दुकानों में 4 तरह के फलों के स्वाद में बनाए गए पैकेट उपलब्ध हैं। इन रंगों के डिब्बों पर इन्हें खाने योग्य कॉर्न का बना हुआ बताया गया है। दुकानदार इनकी कीमत 250 रुपये से 300 रुपये के बीच बता रहे हैं।
चौक स्थित थोक विक्रेता दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि खास तौर से बच्चों के लिए इस बार तरह से रंग आए हैं। इनमें आम, संतरे, केले, अनार और अमरूद जैसे स्वाद में रंग है। उन्होंने कहा कि जैसा कि डिब्बे पर जानकारी दी गई है कि इन रंगों को न तो लगाने से और न ही मुंह में जाने से कोई नुकसान होगा।
वहीं, चौक के ही एक अन्य दुकानदार राहुल सोनकर ने कहा कि इस बार उनकी भी दुकान में इस तरह का नया रंग भी आया है। ऐसा रंग उन लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिनसे छोटे बच्चे हैं। बिक्री भी इन रंगों की खूब हो रही है।
जलेगा पटाखे की तरह, लेकिन बरसेगा रंग
प्रयागराज में होली के लिए सजे बाजार में कई ऐसे रंग आए हैं, जो बिल्कुल अलग हैं। कुछ कंपनियों ने पटाखे की तरह जलाए जाने वाले प्रोडक्ट भी होली के लिए तैयार किया है। इन प्रोडक्ट्स की खासियत ये है कि इन्हें पटाले की तरह जलाया जो जाएगा, लेकिन हवा में ये रंग बिखरने का काम करेंगे। चौक सहित शहर के कई बाजारों में इस तरह से पटाखों की भी खूब मांग हो रही है।