AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस शहर का व्यस्ततम बागला कॉलेज मार्ग रेलवे फाटक कल मंगलवार से लेकर बुधवार तक बंद रहेगा। इस रेलवे फाटक पर युनिमेट मशीन द्वारा अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस कारण लोगों और वाहन सवारों को तालाब ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा। शहर के अंदर भी जाम के हालात पैदा हो सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज रेल खंड पर अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर 16 जनवरी से शहर के सबसे व्यस्त बागला कालेज रेल फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। जिसके चलते लगातार दो दिन तक 5-5 घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।
अनुरक्षण कार्य के चलते बागला कॉलेज मार्ग रेलवे फाटक 16 व 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा एवं शाम 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। इसे लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से पुलिस महकमे को भी सूचना दे दी गई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते रेलवे फाटक बंद रहेगा।
16 जनवरी को 10 घंटे बंद रहेगा रतनगढ़ी रेलवे फाटक
मथुरा बरेली राजमार्ग पर गांव रतनगढ़ी पर रेलवे फाटक 16 जनवरी को 10 घंटे बंद रहेगा। सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक इस फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।