AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी योगिराज श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव के मौके पर श्री वाष्र्णेय महासभा पदाधिकारी और सदस्यों एवं सभी सजातीय गणमान्य बंधुओ की गरिमामई उपस्थिति में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया। जिसमे सासनी के गायकों के अलावा हाथरस के श्री मोहिनी संकीर्तन मंडल के कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रभातफेरी में हाथरस के बहुमुखी कलाकर अशोक शर्मा (मामा) पारस पंडित की प्रस्तुति ने सभी मन मोह लिया। प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रातः वेला में ईश वंदना के साथ श्री राधा कृष्ण एवम श्री अक्रूर जी महाराज की आरती उतार कर किया गया।

प्रभातफेरी मुहल्ला बजरिया से प्रारम्भ होकर अयोध्या चैक, ठन्डी सडक, कन्या इंटर कालेज मार्ग, मौहल्ला विष्णुपुरी से गुजरते हुए आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टेन्ड, हनुमान मंदिर, कमला बाजार ,पथवारी,चावड मोहल्ला के बाद बारहसैनी मोहल्ला बजरिया पर पहंुचकर प्रभात फेरी का समापन किया गया। मार्ग में प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। फेरी में शामिल वाष्र्णेय समाज द्वारा संचालित अक्रूर बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वल्पहार वितरित किया। नगर वासियो ने राधा कृष्ण के बाल कलाकारों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया। श्री वार्ष्णेय सभा के पदाधिकारियों और कर्ताओं में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय का आभार प्रकट किया। साथ ही शोभा यात्रा में शामिल सभी महिलाओं को उपहार भेंट किए। तथा रात्रि में हवन यज्ञ का आयोजन कर कार्यक्रम को विधि विधान के साथ संपन्न करते हुए प्रसाद वितरण किया।
प्रभात फेरी में ये रहे मौजूद
समाज कार्रक्रम में मुख्य रूप सें अध्यक्ष नीरज वार्ष्णेय, महामंत्री वकील वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष प्रमुख रहे। विशेष सहयोग में महेश चंद्र वार्ष्णेय प्रधानाचार्य, चंद्रप्रकाश वार्ष्णेय, हरी शंकर वार्ष्णेय, मोहन लाल वार्ष्णेय, डा विजय शंकर वार्ष्णेय, नमित वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय पत्रकार, राजीव कुमार वार्ष्णेय चेयरमैन सासनी, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, नरेश वार्ष्णेय,ममतेश वार्ष्णेय,देवेंद्र वार्ष्णेय,पवन वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, निशान्त वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय बड़ेल, निर्मल वार्ष्णेय, नरेश चंद्र वार्ष्णेय, प्रकाश चंद्र वार्ष्णेय, पुष्कर वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, सन्तोष वार्ष्णेय, रिंकू वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय पिट्टी, सोमकार्तिक वार्ष्णेय ,श्यामसुंदर, जितेंद्र वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, विनोद वार्ष्णेय निडर, भगवान स्वीट, मनीष वार्ष्णेय, वरुण वार्ष्णेय, राजू टीवी वाले, रिंकू वार्ष्णेय,नवीन सर्राफ, हिमांशु वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, अंतेश वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, बीटू लाला, आदेश वार्ष्णेय, विजय वार्ष्णेय, चरित्र वार्ष्णेय, कुणाल वार्ष्णेय, उमेश गुप्ता, यश वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय के अलावा वार्ष्णेय महिला वेलफेयर एसोशिएशन सासनी एवम वार्ष्णेय समाज की सासनी की सभी महिलाओ का विशेष सहयोग रहा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- HOLI 2025: होली के रंग में सराबोर हुई कान्हा की नगरी .. बांके बिहारी मंदिर में सोने की पिचकारी से बरसा रंग.. दर्शन के लिए उमड़े भक्त
- ICC CHAMPIONS TROPHY : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत.. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने जमकर मनाया जश्न.. सड़कों पर की आतिशबाजी
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार.. अब रात का तापमान भी बढ़ेगा.. होली के दिन ऐसा रहेगा मौसम
- PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
- YOGI GOVERNMENT DECISIONS: योगी सरकार का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला.. गंभीर रोग होने पर 1 लाख रुपये की मदद.. बेटी की शादी के लिए भी बढ़़ाई अनुदान राशि