AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में कोतवाली सादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों ने 10 जनवरी को एक ज्वेलर्स के घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था। इस मामले में कोतवाली सादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस इन बदमाशों को तलाश रही थी।
आज तड़के सादाबाद के कोतवाली निरीक्षक मुकेश कुमार जब पुलिस फोर्स के साथ मुरसान चौराहे पर तो चेकिंग कर रहे थे तो बाइक सवार दो युवक तेजी से वहां से निकले। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह नहीं रुके। इस पर जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपनी बचाव में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए निकट के सरकारी अस्पताल भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस बदमाश के गोली लगी है, उसने अपना नाम अभिषेक पाराशर पुत्र बॉबी पाराशर निवासी जवाहर बाजार सादाबाद और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप पुत्र रिशिपाल निवासी जमालपुर फिरोजाबाद बताया। पैर में गोली लगने से अभिषेक घायल हुआ है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई कि डीडी अग्रवाल ज्वेलर्स के यहां लूट की योजना प्रमोद कुमार उर्फ प्रवीण निवासी मोहल्ला बरौलियान सादाबाद ने बनाई थी।
वह पहले इस ज्वैलर्स के यहां काम कर चुका है। उसने अभिषेक और प्रदीप को अपनी इस योजना में शामिल कर लिया।प्रमोद ने इस ज्वेलर्स के यहां यह कहकर फोन कर दिया कि वह थाना प्रभारी बोल रहा है और अपने सालों को सामान लेने के लिए भेज रहा है। उसके इस फोन के बाद प्रदीप और अभिषेक वहां गए लेकिन लूट की वारदात में सफल नहीं हो पाए और शोर मचाने पर वहां से भाग आए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस योजना के मास्टरमाइंड प्रमोद की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –