AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में रघुनंदन अपना वाली धर्मशाला पर वार्ष्णेय समाज की ओर से संचालित मंदिर श्री गोविंद भगवान घंटाघर पर 27 मार्च को निकलने वाली श्री गोविंद भगवान की विशाल रथयात्रा महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संबंध में संयुक्त जानकारी दी गई।
बता दें कि गुरुवार को कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोग जुटे। मंदिर कमेटी और मेला कमेटी ने 27 मार्च 2024 को निकलने वाली रथयात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान बताया गया कि लगभग 3 दर्जन से अधिक झांकिया और आधा दर्जन बैंड आकर्षण का केंद् बनेंगे। वहीं राधा कृष्ण के स्वरूप, भगवान शंकर एवं देवी मां के स्वरूप आकर्षण के केंद्र बिन्दु रहेंगे। नयागंज चैराहा, अक्रूर इण्टर कालेज पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसमें मुज्जफरनगर, मेरठ, एटा, इटावा, आगरा, रामपुर, मुरादाबाद के कलाकार अपनी प्रस्तुति करेंगे।
पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने शहर की सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि समय-समय पर मेला के कार्यक्रमों में पहुंचकर मेला कमेटी का उत्साहवर्धन करते रहें। मेला महामंत्री सीमा वार्ष्णेय ने कहा कि रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग करें।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों और अतिथियों के पटका पहनाकर स्वागत और आभार का व्यक्त किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवीन गुप्ता (एपेक्स) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित माधुरी वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय, रजनी आंधीवाल, अनुपम वार्ष्णेय, अनुराधा गुप्ता, नमृता वार्ष्णेय, साक्षी वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय, वर्षा वार्ष्णेय, डिंपल वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, आरती वार्ष्णेय, मीनाक्षी वार्ष्णेय, कुसुम वार्ष्णेय, तुलसी रानी, श्वेता वार्ष्णेय, ऊषा वार्ष्णेय, रितु वार्ष्णेय जीके, भावना वार्ष्णेय, रितु वार्ष्णेय, प्रभा वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, मंजूलता वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय, शिखा वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, आशा वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय, मंदिर अध्यक्ष मुकुल वार्ष्णेय कातिव, मंदि संरक्षक कृष्ण मुरारी कातिव और लक्ष्मीनारायण सहित कई लोग मौजूद रहे।
11 दिनों के दौरान होंगे ये विशेष कार्यक्रम-
20 मार्च को रंग भरनी एकादशी डोला, 21 मार्च को भजन संध्या-मनीषा गुरू द्वारा, 22 मार्च को भजन कीर्तन महिला मण्डल द्वारा, 23 मार्च को संगीतमय 11 हनुमान चालीसा बालाजी संकीर्तन मंडल द्वारा, 24 मार्च को आशु कवि अनिल बौहरे की मौजूदगी में कवि सम्मेलन और फूलों की होली, 25 मार्च को हरीनाम संर्कीतन, 26 मार्च के धुलैड़ी मेला, 27 मार्च को विशाल रथयात्रा, 28 मार्च को विशाल छप्पन भोग और फूल बंगला, 29 मार्च को होली मिलन समारोह और सम्मान समारोह, 30 मार्च को एक शाम प्रभु के नाम: गौरांग प्रेम मंडलद्वारा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे तैयार, नए साल के पहले हफ्ते से चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
- UP TOP NEWS: कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा के घेराव की कोशिश… एक कार्यकर्ता की हुई मौत… अजय राय हुए बेहोश, कई कांग्रेसी गिरफ्तार
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, महाकुंभ सहित इन योजनाओं पर रहा फोकस
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: कल से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र.. संभल और बहराइच हिंसा के मसले पर हंगामा होने के आसार.. महाकुंभ पर केंद्रित हो सकता है अनुपूरक बजट
- MAHAKUMBH 2025: PM मोदी ने अमृत काल के सिद्धि योग में कुंभ कलश किया पूजन.. 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की दी सौगात.. पहले की सरकारों पर साधा निशाना