AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस में डॉ. भीम राव अम्बेडकर शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति सासनी हाथरस और अम्बेडकर युवक मंडल, भीमराव अम्बेडकर युवा समिति, भीम आर्मी संगठन, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी और बुद्ध प्रसार समिति सहित कई एससी और ओबीसी समाज के संगठनों ने संयुक्त रूप से रामपुर हत्याकांड, अम्बेडकर पार्क के निर्माण-सौंदर्यीकरण में सरकारी निधि से कराए जा रहे कार्यों में भेदभाव करने और बहुजन महापुरुषों के कार्यक्रमों को लेकर परमिशन के नाम पर जानबूझकर टालमटोल करने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा।
SDM को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि रामपुर जिले के ग्राम सिलइबारा में अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम और फोटो के बोर्ड को लेकर हुए विवाद में 17 साल के कक्षा दसवीं के छात्र सौमेश की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर राज्य के सभी अम्बेडकर अनुयायियों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में कहा है कि सौमेश की हत्या के मामले की न्यायिक जांच हो, मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले। रिपोर्ट के अनुसार दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। ज्ञापन देने
वाले संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सौमेश को न्याय नहीं मिला तो बाबा साहब के वंशज सड़क से संसद तक देशव्यापी आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश एवं केंद्र सरकार की होगी।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से की प्रार्थना
ज्ञापन सौंपने से पहले सभी शहीद पार्क से तहसील सासनी तक पैदल मार्च करते हुए 11 बजे SDM कार्यालय पहुंचे, जहां SDM रवींद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण हेतु भगवान से प्रार्थना की। ज्ञापन देने के दौरान विनीत कुमार, लोकेश, सूरज गौतम, एके मौर्य, अंकुश गौतम, देशराज सिंह, मोनिका, सूरज पाल रवी कुमार, संजय, सेंटी गौतम, राखी, कनक प्रिया, सूर्यकांत प्रताप सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़े :
- HOLI 2025: होली के रंग में सराबोर हुई कान्हा की नगरी .. बांके बिहारी मंदिर में सोने की पिचकारी से बरसा रंग.. दर्शन के लिए उमड़े भक्त
- ICC CHAMPIONS TROPHY : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत.. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने जमकर मनाया जश्न.. सड़कों पर की आतिशबाजी
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार.. अब रात का तापमान भी बढ़ेगा.. होली के दिन ऐसा रहेगा मौसम
- PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
- YOGI GOVERNMENT DECISIONS: योगी सरकार का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला.. गंभीर रोग होने पर 1 लाख रुपये की मदद.. बेटी की शादी के लिए भी बढ़़ाई अनुदान राशि