AGRA-MATHURA ZONE BUREAU HATHRAS: एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस व एसओजी टीम की पशु चोरों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो शातिर चोरों के गोली लगी। एवं अन्य चार को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ़्तार किया। जिसके कब्जे से दो अवैध तमंचा तीन खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस दो चाकू दो रस्सा व एक मोटरसाईकिल व 20500 रुपये बरामद हुए। पशु चारों को गिरफ़्तार कर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
हाइलाइट्स:–
पुलिस और एसओजी टीम की कैमरी बंबा के निकट हुई पशु चोरों से मुठभेड़
चूहा पर दर्ज हैं विभिन्न मुकदमे अरमान पूर्व से पशु चोरी की घटना में था वांछित
तमंचा कारतूस चाकू रस्सा मोटरसाइकिल नगदी पशु चारों से हुई बरामद
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दिनांक ग्यारह अक्टूबर 2024 को मुनेश पुत्र कुंवरपाल गांव खेडा फिरोजपुर निवासी ने सूचना दी कि दिनांक दस अक्टूबर 2024 की रात अज्ञात चोरो ने मुनेश और उसके पडोसी महिपाल व मुकेश की भैंस खोलकर ले गये है। घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना की जानकारी एसओजी को भी दी गई। जिससे एसओजी भी सक्रिय हो गई। पुलिस एवं एसओजी एवं अन्य टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गई और सीसीटीवी धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से सासनी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक बीस अक्टूबर 2024 की रात में नानऊ रोड कौमरी बम्बा के पास पुलिस व एसओजी टीम की पशु चोरों से मुठभेड हुई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो शातिर चोर मुकीम उर्फ चूहा व अरमान उर्फ फरमान घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया। तथा अन्य घटना में शामिल कांबिंग के दौरान मुकीम उर्फ चूहा व अरमान उर्फ फरमान के साथ इनके चार साथी बैंगन उर्फ कप्तान पुत्र मुकुट सिंह निवासी नगला बारी खान थाना बरहन, तिलक पुत्र गोपीराम, शशि पुत्र तिलक निवासीगण नगला बिहारी आगरा, भुल्लन उर्फ आसिफ पुत्र लाल खा निवासी नौरंगाबाद हाथरस को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को दो अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस दो चाकू व दो रस्सा व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई। जिसके के सम्बन्ध में सासनी पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वहीं एएसपी ने बताया कि सभी अपराधी शातिर किस्म के अपराधी है। जो हाथरस एवं अन्य जिलों में इस तरह की घटना की अंजाम दे चुके हैं।
चूहा पर दर्ज हैं विभिन्न मुकदमे अरमान पूर्व से पशु चोरी की घटना में था वांछित
बता दें कि पशु चोरी की घटना में शामिल शातिर मुकीम उर्फ चूहा के खिलाफ़ चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। इधर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में हुई पशु चोरी की घटना की अंजाम देने के बाद अरमान उर्फ फरमान वांछित भी चल रहा था। वहीं गिरफ्तार हुए अन्य शातिर चोर पहल भी में जेल जा चुके हैं। जिनके विरुद्द अभियोग पंजीकृत है। पशु चारों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सासनी कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह एसओजी प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम मय फोर्स शामिल थे।
- MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा, 125 करोड़ रुपये के बॉयो प्लांट का किया उद्घाटन
- MAHAKUMBH 2025: CM योगी ने की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया न्योता
- MANMOHAN SINGH FUNERAL: पूर्व PM मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन.. राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.. बेटी ने दी मुखाग्नि दी
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की खास तैयारी.. 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा अनाउंसमेंट.. आश्रय स्थल पर रहेगी ठहरने की व्यवस्था
- MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज में CM योगी ने की महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा, महाकुंभ की सुरक्षा से मद्देनज़र इस एक्शन की कही बात