AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: 23 जनवरी को कुछ बदमाशों ने हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित देव मोटर्स मारुति शोरूम में घुसकर दो कार और लाखों के ऑटो पार्ट्स लूटे थे। बदमाशों ने वहां चौकीदार और गार्ड के साथ जमकर मारपीट की थी और उन्हें बंधक बनाकर डाल गए थे। बदमाशों ने इस शोरूम में तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कई टीमों का गठन भी वारदात के खुलासे के लिए कर दिया था।
अब पुलिस ने इस मामले में 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अमित कुशवाह निवासी एंहन थाना हाथरस जंक्शन, राहुल निवासी तिपरस थाना हाथरस गेट, माधव निवासी बलदेव जिला मथुरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें अमित के पैर में गोली भी लगी। उसे जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।
वारदात से पहले बदमाशों ने की थी रैकी
इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि अमित, माधव, दानिश व सलमान नोएडा में एक कंपनी में साथ-साथ काम करते थे। राहुल और अमित आपस में दोस्त हैं। अमित व माधव अपनी-अपनी गाडियां टैक्सी में चलाते है। राहुल खेती का कार्य करता है।
स्पेयर पार्ट्स और तमंचे और कारतूस बरामद
शोरुम की पीछे की दीवार कूदकर शोरुम में घुस गए और गनमैन व चौकीदार को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर एक कमरे मे बंद कर दिया। इसके बाद उनके द्वारा अपने साथ लाये बोरों में कार के स्पेयर पार्टस भर लिए और वहीं से सर्विस के लिए आई दो कार भी वहां से ले गए। सभी ने आपस में लूटे हुए सामान का बंटवारा किया। इनके पास से शोरूम से लूटी गई दोनों कारों के अलावा गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स और तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
घटना का मास्टरमाइंड था अमित
घटना का मास्टरमाइंड अमित है, जो देव मोटर्स में अपनी कार की सर्विस कराने जाता था। उसके द्वारा शोरुम के सम्बन्ध में सारी जानकारी एकत्रित कर घटना करने के सम्बन्ध में अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर योजना बनाई थी । घटना करने से करीब 15 दिन पूर्व सभी अभियुक्तों ने रैकी की। 23 जनवरी की रात अमित और राहुल अमित की आर्टिगा कार से आए थे। वहीं, माधव, सलमान और दानिश बलैनो कार से देव मोटर्स मारुती शोरुम रुहेरी में आए थे। इन्होंने गांव नगला उम्मेद के पीछे अपनी गाडी खड़ी कर दी।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने दी जानकारी
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FARRUKHABAD NEWS: फर्रुखाबाद में साइबर ठगों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, 4 शातिरों को किया गिरफ्तार