AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तेज लपटों के साथ काफी धुआं उठने लगा। कुछ कर्मचारी इस आग पर काबू पाने में जुट गए। इसकी जानकारी मिलते ही कई दमकलें और काफी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सबसे पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला और उसके बाद दमकल कर्मचारी इस आग पर काबू पाने में लग गए।
अलीगढ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रबड की फैक्टरी अरूणा इंटरप्राइजेज और नमकीन फैक्टरी श्रीजी फूड्स में सुबह 10.15 बजे बॉयलर में स्पार्किंग से रबड़ फैक्टरी में आग लगी, जो निकट की नमकीन फैक्टरी श्रीजी फूड्स तक जा पहुंची। आग इतनी भयंकर थी की हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ से आधा दर्जन दमकलें आ गईं और आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस व पुलिस इसकी सूचना फायर स्टेशन को मिली तो फायर स्टेशन से कई गाड़ियां वहां पहुंच गई और दमकल कर्मी कई तरफ से आग बुझाने में लग गए। लेकिन आग पर तत्काल ही काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली निरीक्षक हाथरस गेट भी पुलिस फोर्स के वहां पहुंच गए। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है।
आसपास के कारखाने में भी रुका काम
आसपास के कारखाने में भी इस भीषण आग को लेकर काम रुक गया। सभी को यह डर सताने लगा कि कहीं ये भीषण आग आस-पास की फैक्ट्रियों तक ना पहुंच जाए। इधर, फायर स्टेशन की गाड़ियां पानी का इंतजाम भी करने लगी। कई घंटे बाद तक आग लगी हुई थी और दमकलें इस आग पर काबू पानी में जुटी थी। चारों तरफ धुआं ही धुआ नजर आ रहा था और यह डर भी सता रहा था कि आग से कहीं दीवार या टिन शेड न गिर जाए।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –