HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, LUCKNOW: शुक्रवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से एशिया महाद्वीप का काफी बड़ा हिस्सा हिल गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। इस भूकंप से नेपाल में भारी तबाही मच गई है। नेपाल में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मबले में दबकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, भारत और चीन के लोग भूकंप के तेज झटकों के दौरान दहशत में आ गए। खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था। भूंकप का ये केंद्र नेपाल के काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा और भारत के अयोध्या से करीब 223 किलोमीटर उत्तर दिशा में धरती की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। कई शहरों में लोगों ने करीब 20 सेकेंड तक धरती के कंपन को महसूस किया।
नेपाल में धरती के कांपते ही कई इमारते जमींदोज हो गई, जिसके मलबे में लोग दब गए। इनमें से कई लोगों की फौरन मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद नेपाल में राहत और बचाव का काम जारी है। नेपाल की सेना और पुलिस के साथ ही कई संगठन राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भूकंप से लोगों की मौत पर दुख जताया है।
भूकंप से उत्तर भारत में फैली दहशत
भूकंप का असर उत्तर भारत के कई प्रदेशों में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल होने के कारण बिहार और पूर्वांचल में इसका असर ज्यादा रहा। इस दौरान लोग काफी दहशत में आ गए। खासकर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों ने भूकंप के झटकों का ज्यादा असर महसूस किया गया। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बहुमंजिला इमारतों के बाहर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर अपने घरों से बाहर निकल आए और वापस अपने घरों में जाने से डरते रहे। बहुमंजिला इमारतों में एहतियातन लिफ्ट बंद कर दी गई थी। लोगों ने फोन पर अपने परिचितों का भी हाल जाना।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में आग का तांडव, काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में देर रात आग का तांडव, 2 बच्चे झुलसे, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक