HIGHLIGHTS NEWS DESK: दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग के 36 पर रिक्रूटमेंट होना है। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 3 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 6 पद, लेबोरेट्री असिस्टेंट के 12 पद और लेबोरेट्री अटेंडेंट के 15 पद हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए योग्यता पदों के अनुरूप अलग-अलग निर्धारित की गई है। ऐसे मेें आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखकर ही आवेदन करें।
सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। OBC, EWS और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 800 रुपये है। वहीं, SC, ST और PWD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 600 रुपये है। आवदेन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
इन पदोंं पर चयन के लिए 2 चरणों में परीक्षा होगी। पहले लिखित परीक्षा होगी और जो कैंडिडेट्स इसे पास कर लेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। 400 अंकों की इस परीक्षा में सभी 4 अंक के होंगे और गलत जवाब पर एक अंक कट जाएगा। स्किल टेस्ट 1 घंटे का होगा। 100 अंकों की इस परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव, एमसीक्यू बेस्ड सवाल और प्रैक्टिल टेस्ट शामिल होगा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए-
बीए करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाएं?