PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: लोकसभा चुनाव की घोषण होने के बाद कौशांबी पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में करारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर महेंद्र तिराहे पर उप निरीक्षक नीरज कुमार और छोटे लाल सरोज पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जमदुआ गांव का रहने वाला शातिर अपराधी रामबाबू पुत्र मेढ़ीलाल अपने बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस ने रोक कर बाइक की तलाशी ली तो उसमें से 3 देसी बम बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी रामबाबू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी आधार पर सभी थाना क्षेत्रों में गहन चेकिंग चल रही है। इस दौरान ये एक आरोपी गिरफ्तार हुआ। उसके पास से 3 देशी बम बरामद हुआ है। फिलहाल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –