#Corona #Covid19 #Tension #Alert #JN.1 #कोरोना #कोविड19
NOIDA ZONE BUREAU: कोरोना ने एक बार फिर पूरे देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बुधवार को पूरे देश में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए। इनमें से 21 मरीजों में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 की पुष्टि हुई है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में 7 महीने बाद कोरोना का मरीज मिला है। उसमें कोरोना के नए वैरिएंट होने की आशंका है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में कोविड पॉजिटिव मिले मरीज ने निजी डॉक्टर की सलाह पर निजी लैब में जांच कराई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड पॉजिटिव मिले मरीज और उसके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। साथ ही उसे और उसके परिवार के सदस्यों को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में मिले कोरोना के 3 नए केस
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले थे। इन सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 20 लाख 14 हजार 448 मामले दर्ज हो चुके हैं।
केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज
देश में कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा तेजी से केरल में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। इसके साथ ही गोवा और महाराष्ट्र में भी लोग बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
गोवा में मिले JN.1 के सबसे ज्यादा केस
देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 के 21 मरीज मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से सबसे ज्यादा 19 मामले गोवा में दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 का 1-1 मामला सामना आया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बुधवार को तैयारियों को लेकर बैठक की। मंडाविया ने बैठक के बाद कहा कि किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात
विशेषज्ञों ने लोगों से फिर से चेहरे पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। लेकिन, लोग 25 दिसंबर को मनाए जाने क्रिसमस और 1 जनवरी से शुरू हो रहे नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हालात बिगड़ भी सकते हैं।
कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 से ज्यादा खतरा नहीं ?
कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 काफी तेजी से फैलता है और अब तक 40 देशों में ये फैल चुका है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है। वहीं, देश के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नए मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन 92.8 फीसदी मामलों में घर पर ही इलाज हो रहा है।