बुलंदशहर। आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में उप प्रबंधक कमेटी के चुनाव हुए। चुनाव में आठ उम्मीदवारों ने पानी किस्मत आजमाई। यह चुनाव विभिन्न पदों के लिए हुआ। जिसमें अध्यक्ष से लेकर सभासद पद पर उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। जीत का ताज प्रमोद कुमार गुप्ता पलवल वाले ने पहना और उन्होंने 142 मतों से जीत दर्ज़ की।
![बुलंदशहर;प्रमोद कुमार गुप्ता बने आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के उप-प्रबनधक....142 मतों से जीत दर्ज़ 2](https://uphighlights.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0037-768x1024.jpg)
बता दें कि जिला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में प्रबंधन समिति के पदाधिकारी के लिए चुनाव हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष के लिए नन्द किशोर गुप्त चुनाव चिन्ह गुलाब, उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता चुनाव चिन्ह कैमरा, प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता चुनाव चिन्ह कुर्सी, उपवांक प्रमोद कुमार गुप्ता पलवल वाले चुनाव चिन्ह कप प्लेट, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता उर्फ बंटी चुनाव चिन्ह रेल का इंजन, सदस्य दीजेंद्र कुमार गुप्ता चुनाव चिन्ह पंखा, प्रमोद कुमार गुप्ता बरतन वाले चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, राजेश कुमार गुप्ता चुनाव चिंह कुल्हाड़ी, कुल आठ सदस्यों ने नामांकन किया।
![बुलंदशहर;प्रमोद कुमार गुप्ता बने आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के उप-प्रबनधक....142 मतों से जीत दर्ज़ 3](https://uphighlights.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0016-1024x768.jpg)
142 मतों से जीता चुनाव
जिसमें उप प्रबंधक कमेटी के चुनाव की जीत का ताज चुने गए उप प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता पलवल वालों के सर पर सज़ा। उप प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने 142 मतों से जीत हासिल कर अन्य को मात दी।
![बुलंदशहर;प्रमोद कुमार गुप्ता बने आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के उप-प्रबनधक....142 मतों से जीत दर्ज़ 4](https://uphighlights.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0013-1024x768.jpg)
प्रिंसिपल एवं राजपत्रित अधिकारी हैं प्रमोद
वहीं बता दें कि प्रमोद कुमार गुप्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल एवं राजपत्रित अधिकारी भी हैं। जिन्होंने इस चुनाव में जीत अपने नाम 142 मतों से दर्ज की। जीत के बाद रिश्तेदार एवं कमेटी के लोगों ने प्रमोद कुमार का पुष्पहर पहना कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यूपी हाइलाइट्स की कुछ ख़ास ख़बर:–
- ACCIDENT IN PRAYAGRAJ: प्रयागराज में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में भिड़ंत.. 10 की मौत, 19 घायल.. महाकुंभ मेला क्षेत्र के नजदीक हुआ हादसा
- बुलंदशहर;प्रमोद कुमार गुप्ता बने आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के उप-प्रबनधक….142 मतों से जीत दर्ज़
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र के केंद्रीय डाकघर में फिलेटलिक गैलरी का उद्घाटन, विशेष आवरण के लिफाफे और पिक्चर पोस्ट कार्ड का भी विमोचन
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में गूगल मैप भी हुआ कन्फ्यूज, दाएं की बजाए बाएं दिखा रस्ता तो लोग हुए परेशान
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में तीर्थ और पवित्र जल स्त्रोत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, कई शोध पत्रों पर हुई परिचर्चा