PRAYAGRAJ ZONE BIREAU: भदोही में पंचभैय्या वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर सोमवार ( 9 सितंबर 2024) को युवती का शव फंदे से लटका मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला। युवती पिछले 10 साल से विधायक के यहां काम कर रही थी। इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है। हालांकि अभी खुदकुशी की वजहों का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि मामदेवपुर स्थित कांशीराम आवास के रहने वाले इमरान शेख की 18 साल की नाजिया पिछले एक दशक से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर ही काम कर रही थी। सोमवार सुबह जब वो विधायक जाहिद बेग के आवास के तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे नीचे नहीं आई तो विधायक ने नाश्ते के लिए आवाज लगाई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य ऊपर पहुंचे और देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है। इस पर विधायक ने पुलिस और युवती के परिजनों को सूचित किया।
सीओ अजय सिंह चौहान और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर युवती के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम 2 डॉक्टर्स का पैनल कर रहा है और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। विधायक जाहिद बेग ने इस0 मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि पुलिस ही इस पर जानकारी दे सकती है।
बता दें कि नाजिया के पिता इमरान शेख एक बुनकर हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण उनकी बेटी विधायक के यहां काम करती थी। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में उन्हें कभी भी कोई शिकायत नहीं मिली। नाजिया का खुदकुशी करना, उन्हें हैरान कर रहा है। नाजिया की मां का रो-रोकर बुरा हाल है ।