PRAYAGRAJ ZONE BIREAU: भदोही में पंचभैय्या वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर सोमवार ( 9 सितंबर 2024) को 17 साल की किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। किशोरी पिछले 10 साल से विधायक के यहां काम कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला। इसके अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस की टीम को विधायक के आवास से एक और नाबालिग किशोरी मिली। वहीं, अब इस मामले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
दरअसल, किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी गिरफ्तारी के डर से आवास छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विधायक और उनकी पत्नी ने शनिवार (14 सितंबर 2024) को अपना आवास छोड़कर चले गए हैं। इस बीच पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रविवार (15 सितंबर 2024) को पुलिस टीम अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजबीर सिंह के नेतृत्व में विधायक आवास पर पहुंची। इस दौरान विधायक के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा लग गया है। वहीं, आवास पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-