ROHILKHAND DIVISION BUREAU:  बरेली कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. कोमल मित्तल को नेपाल में सम्मानित किया गया है। नेपाल के पोखरा में आयोजित 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बरेली कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कोमल मित्तल को अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड और साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

उन्हें अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड शिक्षा, प्रकाशन, शोध और विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया है। वहीं, अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने उन्हें साहित्यिक योगदान के लिए साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया है। साथ ही स्वामी शुकदेवानन्द ऋषि अवार्ड भी प्रदान किया गया।

रिलिजियस टूरिज्म चैलेंजिस एंड अपाॅरच्यूनिटी इन प्रजेंट मैट्रिलिस्टिक एरा विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उन्होंने अपना शोध पत्र भी पढ़ा। उनकी इन उपलब्धियों पर बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओम प्रकाश राय, चीफ प्रॉक्टर प्रो.आलोक खरे और मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो.वंदना शर्मा सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज में समाज के वंचित बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित, डॉ. कृतिका और डॉ. वैशाली ने किया सजग

BAREILLY NEWS: बरेली के जिला चिकित्सालय के सभागार में हुई डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक, CMO ने बेहतर सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

By Shivani Gaur

Ms. Shivani Gaur is a Print and Digital Journalist at Bareilly District of Uttar Pradesh. .She worked with many reputed media houses. Presently she is attached with the Bareilly Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, Her position is Freelance City Correspondent at Bareilly District . E-Mail: shivanigaurfdr@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *