LUCKNOW ZONE BUREAU: बाराबंकी में सोमवार शाम( 30 सितंबर की शाम) बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जहांगीराबाद थाना इलाके में पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री के डीजल टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के करीब 45 मिनट बाद पुलिस-प्रशासन को जानकारी मिली।

पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद थाना इलाके के भटेहटा गांव में पास पशु आहार बनाने वाली एक फैक्ट्री के अंदर डीजल के टैंक में सोमवार शाम करीब 4:30 बजे एक श्रमिक टैंक साफ करने के लिए उतरा तो वापस नहीं आया। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा श्रमिक भी अंदर गया, लेकिन तीनों के वापस नहीं आने पर अन्य श्रमिकों ने अंदर जाने की कोशिश की तो दम घुटता महसूस हुआ।
श्रमिकों ने डीजल टैंक में कोई ज़हरीली गैस बनने का शक जताया है। वहीं, सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन से किसी तरह तीनों श्रमिकों को निकालकर देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी भी पहुंचे । सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब