#Banda #Mafia #Police #Crime #बांदा #माफिया #पुलिस #अपराध
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा में पुलिस ने करीब 2 साल से फरार चल रहे नामी बालू माफिया और गैंग लीडर विपुल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के जरिए उसे पैलानी इलाके से गिफ्तार किया है और आगे की कानून कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बालू माफिया विपुल त्यागी गाजियाबाद के नूर नगर सिहानी का रहने वाला है। गाजियाबाद में भी लोग इसे माफिया के नाम से ही जानते हैं। आरोपी विपुल त्यागी पिछले एक दशक से बांदा में बालू खनन का पट्टा लेकर असलहाधारी गुर्गों के दम पर अवैध खनन करता था। इसके खिलाफ जरर खदान में भी अवैध खनन करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा गाजियाबाद से लेकर बांदा तक कई मुकदमे दर्ज हैं।
बालू माफिया विपुल त्यागी पैलानी थाना इलाके के अमलोर खदान में भी गैंग बनाकर अवैध खनन और परिवहन करता रहा है। यहां प्रशासन ने गुप्त रूप से छापेमारी की, जहां से 10 गाड़ियां अवैध बालू लेकर परिवहन करती पाई गई थी और खदान में भी अवैध खनन पाया गया था। इसके बाद साल 2021 में खान निरीक्षक ईश्वर चंद ने कुल 11अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पुलिस के सामने कुल 19 नामआए, जो गैंग बनाकर अवैध खनन और अवैध परिवहन के काम को अंजाम देते थे । पुलिस को तभी से इनकी तलाश थी। इस दौरान मुखबिर से अचानक पुलिस को सूचना मिली कि विपुल त्यागी पैलानी में मौजूद है। तभी उसे गिरफ्तार कर लियाृ गया
साल 2021 में 11 ट्रक चालकों और ट्रक मालिकों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
खान निरीक्षक ईश्वर चंद ने साल 2021 में पट्टाधारक सहित 11 ट्रक चालकों और ट्रक मालिकों पर अवैध खनन और अवैध परिवहन करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो हुए थे। इसके बाद पुलिस जांच में विपुल त्यागी सहित 19 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। विपुल त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अन्य 18 की तलाश की जा रही है।
बांदा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी अन्य ख़बरें-