#Banda #Crime #Controversy #Conflict #Public #Police #बांदा #अपराध #रंजिश #विवाद #खूनीसंघर्ष
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: बांदा में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में रविवार रात खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इस मामले में शामिल लोगों ने अपने बयानों के जरिए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की।
लोगों के बयानों के आधार पर सोशल मीडिया में भी ऐसी ख़बरें फैलने लगी, जिससे ये मामला सांप्रदायिक झगड़े का लगने लगा। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के सांप्रदायिक विवाद से इंकार किया है और इसे आपसी विवाद में खूनी संघर्ष बताया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ये मामला बांदा के नरैनी थाना इलाके का है। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद घायलों को इलाज के लिए रविवार देर रात शहर कोतवाली इलाके स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
इस दौरान घायल रमेश कुमार ने बताया कि वो बसीर भवन के पास राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अक्षत कलस के चावल दे रहे थे। तभी कुछ दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान 3 लोग लहू-लुहान हो गए। घायलों में 1 दूसरे समुदाय का भी व्यक्ति है। वो बीच-बचाव करने आया था।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ये आपसी विवाद का मामला है, जिसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक बताते हुए जो ख़बरें सोशल मीडिया में फैल रही हैं, वो भ्रामक और गलत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मुताबिक इस मामले में परवेज और लफ्फा नाम के 2 लोगों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद लफ्फा ने अपने भाइयों को बुला लिया। इन लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में 4 आरोपी हैं, जिसमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल 1 आरोपी फरार है।