#Banda #Police #Action #Arrest #Crime #बांदा #बदमाश #अपराध #पुलिस
HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BNDNA: बांदा में पुलिस ने खनिज अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने के मामले में 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन आरोपियों की पिछले 3 साल से तलाश थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षकव (SP0 अंकुर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 20-21 सितंबर 2020 की रात तत्कालीन खनिज अधिकारी सुभाष सिंह अवैध खनन की सूचना पर मुक्ति धाम राजघाट के पास पहुंचे थे। यहां अवैध खनन में लिप्त कुछ लोगों ने खनिज अधिकारी की गाड़ी पर हमला बोल दिया था और तोड़फोड़ करने लगे थे। साथ ही खनिज अधिकारी पर भी जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान खनिज अधिकारी सुभाष सिंह ने झाड़ियां में छिपकर अपनी जान बचाई थी।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तभी से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। इन पर 10- 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। करीब 3 साल बाद पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गमछा मोड़ गांव के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें से मिथिलेश निषाद उर्फ भैया बांदा का ही रहने वाला है। वहीं, राममिलन केवट और सुनील केवट छतरपुर जिले के गोयरा थाना इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।