BUNDELKHAND DIVISION BUREAU : बांदा जिले में बीते दिन खान अधिकारी और सदर एसडीएम की टीम ने 2 बालू भरे अवैध परिवहन करते ट्रक पकड़ लिए। इसमें से एक ट्रक भाजपा नेता के घर बालू डालने जा रहा था, जिसे भाजपाइयों छुड़वाने का प्रयास किया। लेकिन,अधिकारियों ने नहीं सुनी। इसके बाद बवाल बढ़ गया और तिंदवारी थाने में भाजपाइयों ने अधिकारियों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। यहां तिंदवारी ब्लाक प्रमुख पति भी मौजूद रहे। वहीं ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों ने अधिकारियों पर वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि तिंदवारी थाना इलाके में बीते दिन सदर एसडीएम रजत वर्मा, खान अधिकारी अर्जुन सिंह और खान निरीक्षक गौरव गुप्ता ने दो ओवरलोड ट्रक पकड़ लिए। इसमें से एक एन आर था। इनमें से एक ट्रक बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा के घर खाली होने जा रहा था, जिसे छुड़ाने पीड़ित प्रमोद कुमार छुड़ाने पहुंचा। इसके साथ तीनों अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाइल और समान छीन लिया। इसके बाद बीजेपी तिंदवारी ब्लाक प्रमुख पति और भाजपा के कई कार्यकर्ता मुकदमा लिखाने थाने पहुंच गए और काफी देर तक थाने में प्रदर्शन करते रहे। वहीं, ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में जमकर अवैध खनन हो रहा है और हजारों ट्रक रोजाना ओवरलोड निकलते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, इस कार्रवाई से आक्रोशित ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग भी भजापियों के साथ कदम ताल मिलाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारी जयराम सिंह ने अधिकारियों पर डीलिंग करने का आरोप लगा डाला। उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रांसपोर्टर को मारने का कार्य किया जा रहा है। जब खदानों से ओवरलोड दिया जाता है तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। वहां के सीसीटीवी कैमरे क्यों नही देखे जाते। उन्होंने कहा अधिकारी ट्रकों को रूकवाते हैं। डीलिंग करते हैं डीलिंग हुई तो जाने देते हैं, नहीं पकड़ लेते हैं और ओवरलोड साबित कर देते हैं। एक-एक ट्रक से पचास पचास हजार रुपए वसूलते हैं और लाखों रुपए जेब में डालकर चैन की नींद सोते हैं। ये बात शासन भी जनता है और प्रशासन भी जानता है, लेकिन सब शांत बैठे हैं। अगर कार्रवाई नहीं होती और ये भ्रष्टाचार नहीं रुकता तो ये मान लिया जाएगा कि सब शासन को सहमति से हो रहा है।
वही ं,सदर एसडीएम रजत वर्मा ने इन सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि 2 ओवरलोड ट्रक पकड़े थे, जिसमें एक एनआर था जिसे हमने नहीं छोड़ा। इस वजह से इस तरह की निराधार आरोप लगाया जा रहा है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –