HIGHLIGHTS NEWS NETWORK, BANDA: उत्तर प्रदेश के मंडल कारागार के डिप्टी जेलर का वीडियो उस समय वायरल हो गया, जब यूपी सरकार के कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री कारागार का निरीक्षण कर कैदियों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान कारागार में मंत्री समेत आलाधिकारी मौजूद थे। तभी डिप्टी जेलर पर्ची काटने वाले बूथ पर आए और कर्मचारियों केे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बंद करने को कहा। इसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया। इस पर मंत्री ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
बताते चलें कि यूपी सरकार में कारागार व होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति बांदा के आला अधिकारियों के साथ रूटीन चेकिंग पर मंडल कारागार बांदा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कारागार की व्यवस्थाएं देखी और ठंड को ध्यान में रखते हुए कैदियों को कंबल और इनर वितरण किए। भविष्य में अपराधना करने के टिप्स दिए और इसे कैसे बचा जाए, इसका भी तरीका बताया। उन्होंने कैदियों से हनुमान पाठ भी कराया, वहीं दूसरी तरफ जेल के बाहर कैदियों से मिलने के लिए सैकड़ो की संख्या में परिजन मौजूद थे। तभी डिप्टी जेलर उमेश चंद्र पर्ची काटने वाले बूथ पर पहुंचे और पर्ची काटना बंद करने को कहा। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया इस बात की पुष्टि करने के लिए परिजन कैदी से मिलने आई एक महिला से बात की जो पलरा से आई थी। उसने बताया कि साहब आए थे और अभद्र भाषा का प्रयोग हुए पर्ची काटना बंद करा दिया।
वही, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अब ज्यादातर जेलों में काफी सुधार हुआ है और कैदियों की सोच भी बदली है। उन्होंने कहा वह ज्यादा से ज्यादा जिलों का निरीक्षण करते है, जिसके चलते व्यवस्थाएं दुरुस्त है और धार्मिक किताबों के जरिए कैदियों की सोच बदलने का भी काम किया जा रहा है। वहीं उन्होंने डिप्टी जेलर की अभद्रता के सवाल पर कहा की अगर ऐसी घटना हुई है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।