LUCKNOW AND AYODHYA ZONE BUREAU: बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा का परिवार आज लखनऊ में CM योगी से मिला और इस मामले को लेकर बात की। इस दौरान पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता के साथ ही आवास और शौचालय स्वीकृत किया गया है।
परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान आज शाम करीब 6 बजे एसडीएम अखिलेश सिंह और डीडीओ राजकुमार समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि का चेक भेंट किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास और शौचालय का स्वीकृति पत्र भी दिया।
गौरतलब है कि बहराइच में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद हुए बवाल के बाद सांप्रदायिक भड़की हिंसा का दौर सोमवार दिन भर जारी रहा। उपद्रवियों ने एक शोरूम और अस्पताल में तोड़फोड़ और आगजनी की। कई घर भी जला दिए। वहीं, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी, सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया। 16 अक्टूबर तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
बता दें कि रविवार को पहले दिन हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया था। उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने दावा किया था कि अब सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं, लेकिन सोमवार सुबह जब रामगोपाल का शव घर पहुंचा तो उसके बाद कई घंटे तक गांवों और कस्बों में तोड़फोड़, आगजनी और अराजकता होती रही। दोपहर बाद जबएडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने मोर्चा संभाला तब जाकर कुछ माहौल शांत हुआ। फिलहाल पुलिस फोर्स उपद्रवियों को पहचानने और उन्हें पकड़ने में लगी हुई है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-