AYODHYA AND GORAKHPUR ZONE BUREAU: बहराइच में 'ऑपरेशन भेड़िया' जारी है। यहां चौथे भेड़िए को आज वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। पिंजरे में कैद करने के बाद उसे गोरखपुर के चिड़ियाघर ले जाया गया है। उसे क्वारंटिन सेल में मौजूद है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में आने वाला ये पहला भेड़िया है। पकड़ा गया चौथा भेड़िया वयस्क नर है।
बता दें कि बहराइच के 35 से अधिक गांवों में भेड़िए पिछले करीब 3 महीने से आतंक का पर्याय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनके हमले से 7 बच्चों और 1 महिला की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 15 लोग घायल हुए हैं। मामला गंभीर होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनीटरिंग में वन विभाग की टीम ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुरू किया। अब तक 4 भेड़ियों का रेस्क्यू किया, जिसमें 1 की मौत हो गई। वहीं, 2 भेड़ियों को लखनऊ चिड़ियाघर भेज दिया गया है।
वहीं, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर पिंजरे में कैद हुए चौथे भेड़िया को गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचाया गया। चिड़ियाघर के मुख्य वन्यजीव चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि नर भेड़िया को यहां लाया गया है। क्वारंटिन सेल में रखकर इसकी देखभाल की जाएगी। यहां आने वाला ये पहला भेड़िया है। इसके पहले 8 तेंदुआ और 1 बाघ को भी रेस्क्यू कर यहां लाया जा चुका है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा