#Bahraich #Accident #Death #बहराइच #हादसा #मौत
BAHRAICH DIVISION BUREAU: बहराइच के सलारपुर गांव में आज दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई। इस दौरान मिट्टी के मलबे में 5 बच्चे दब गए। इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है।
बता दें कि ये मामला रूपईडीहा थाना इलाके का है। यहां के वारिस अली के मिट्टी के बने हुए मकान में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे 5 बच्चे मौजूद थे। 3 बच्चे अपने 2 ममेरे भाईयों के साथ खेल रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार गिरी और सभी बच्चे मलबे में दब गए। इस दौरान 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने- बिलखने लगे। घायल बच्चों को इलाज के लिए फौरन बाबागंज के जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। ऐसे में पंचनामा कर शव को परिवार को सौंप दिया गया है।
हादसे में 14 साल के मुख्तार और 7 साल अफ्तार के साथ ही उसके 10 साल के ममेरे भाई नसरुद्दीन ही मौत हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 6 साल के मेराजुद्दीन और 2 साल के उसके ममेरा भाई इमामुद्दीन का इलाज जारी है।