LUCKNOW AND PRAYAGRAJ ZONE BREAU: इस साल के ज्येष्ठ महीने के आखिरी बड़े मंगल यानी 18 जून 2024 के दिन उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के हनुमान मंदिरों में भक्त उमड़ पड़े। इस दौरान जहां मंदिरों में विशेष पूजा की गई, वहीं कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर मंदिरों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है। वहीं, कुछ ग्रामीण इलाकों में मेले का भी आयोजन किया गया।
बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह में 28 मई, 4 जून, 11 जून के बाद 18 जून को बड़ा मंगल का दिन रहा। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में बड़े मंगलवार को हनुमान चालीसा, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है। मनोकामना पूर्ति के लिए यज्ञ, अनुष्ठान और हनुमान जी को चोला चढ़ाना शुभ माना जाता है। विवाहित महिलाएं इस दिन व्रत रहकर अपने सुहाग की सलामती और बच्चों की तरक्की की कामना भी करती हैं।
लखनऊ में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन
बड़े मंगल के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। यहां आईटी चौराहे के पास स्थित डीसीपी नॉर्थ कार्यालय में डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करके भंडारे की शुरुआत की। डीसीपी नॉर्थ के साथ ही एडीसीपी नॉर्थ, ज़ोन के सभी सर्कल के एसीपी, डीसीपी के वाचक राधेश्याम मौर्या और सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं, लखनऊ के गोमती नगर में विभूति खंड स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के ऑफिस में भी विशाल भंडारा का आयोजन किया किया। भंडारे का उद्घाटन कंपनी के सीएफओ सुनील ओझा ने किया। साथ ही बजाज के एचआर प्रेसिडेंट प्रभाकर चंद्रा और प्रेसिडेंट संजय गोयल के साथ ही कंपनी के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे l भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भी विशेष आयोजन
आखिरी बड़े मंगल के दिन प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भी विशेष आयोजन हुए। कई भक्तों ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई और फिर संगम स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में पूजा की। लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भव्य श्रृंगार कर विशेष आरती भी गई। इस दौरान कई भक्तों ने हनुमान जी से भीषण गर्मी से राहत और सभी के स्वस्थ्य रहने के लिए प्रार्थना भी की। वहीं, प्रयागराज नैनी इलाके में यमुनापार कलाकार संघ और मां शारदा संगीत समिति की पूरी टीम ने सुंदरकांड पाठ का करके 2 हजार से ज्यादा भक्तों और राहगीरों को जलेबी और ठंडा पानी वितरण किया। इस आयोजन में यमुनापार कलाकार संघ अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव और मां शारदा संगीत समिति के अभिषेक सिंह की अहम भूमिका रही। इनका साथ आशीष शर्मा, शुभम पाठक और देवराज सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने दिया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की मुख्य कार्यकारी संपादक श्वेता श्रीवास्तव ने भी सहयोग किया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज मेंं बड़े मंगलवार के दिन जनकल्याण के लिए किया गया यज्ञ, भीषण गर्मी से राहत और बारिश के लिए की गई प्रार्थना
WEATHER: भीषण गर्मी झेल रहा पूरा उत्तर प्रदेश, मानसून के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार