#Ayodhya #Dham #Ram #Temple #Airport #Station #PM #Modi #अयोध्या #धाम #राम #मंदिर #एयरपोर्ट #स्टेशन #प्रधानमंत्री #मोदी
AYODHYA ZONE BUREAU: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कल कई परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। इन परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में होंगे। इसके मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
कल PM मोदी अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रोड शो भी होगा। इसके लिए खास तैयारी की गई है। इस दौरान PM मोदी कुल 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
अयोध्या में PM मोदी जिन परियोजनाओं की सौगात देंगे, उनमें ज्यादातर राम मंदिर से ही जुड़ी होंगी। इस दौरान 4 प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा। PM मोदी 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
PM मोदी अयोध्या में रोड शो के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटनी उम्मीद है। इस दौरान साधु-संतों की ओर से पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन भी किया जाना है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन अयोध्या में ‘विकास के नए युग’ को प्रारंभ करने वाला साबित होगा।
बता दें कि हाल ही में अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है। वहीं, अयोध्या के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।
राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है अयोध्या का एयरपोर्ट
अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया जा रहा है। टर्मिनल भवन का अगला हिस्सा राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है। टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है। महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, LED लाइटिंग, बारिश के पानी के संचयन, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र और सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी कई सुविधाओं से लैस है।
बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट का विस्तार करने की तैयारी
14 सिंतबर को एयरोड्रम लाइसेंस हासिल करने वाला अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिन और रात के संचालन के साथ ही 550 मीटर से ज्यादा की कम दृश्यता की स्थिति के लिए उपयुक्त है। इसके निर्माण के दूसरे चरण में रनवे की लंबाई बढ़ाकर इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किए जाने की तैयारी है। रनवे का विस्तार 3,750 मीटर तक किया जा रहा है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए पर्याप्त होगा। फिलहाल इस हवाई अड्डे का रनवे 2,200 मीटर लंबा है। वहीं, अयोध्या हवाई अड्डा फिलहाल 6,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बना है, जिसे 50,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र तक बढ़ाया जाने की प्लानिंग है।