#Allahabad #Court #Justice #Collegium #इलाहाबाद #हाईकोर्ट #कोलेजियम #न्यायाधीश
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अरुण भंसाली होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश भेजी है। सीनियर जस्टिस अरुण भंसाली अभी तक राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यरत रहे हैं।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर को रिटायर हुए थे। इसके बाद से सीनियर जस्टिस एमके गुप्ता एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप के तौर पर कार्य कर रहे हैं। सीनियर जस्टिस अरुण भंसाली की नियुक्ति के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने अपनी सिफारिश में बताया है कि जस्टिस अरुण ने राजस्थान हाईकोर्ट में व्यापक अनुभव प्राप्त किया है। उन्हें ठोस कानूनी कौशल वाला एक सक्षम न्यायाधीश माना जाता है। ऐसे में देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में वो एक बेहद उपयुक्त विकल्प होंगे।
8 जनवरी 2013 में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए थे अरुण भंसाली
जस्टिस अरुण भंसाली ने जोधपुर बेंच से अपनी वकालत की शुरुआत की थी। उन्हें 8 जनवरी 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर नियुक्त हुए थे। जस्टिस भंसाली HPCL, न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मित्तल एनर्जी, रेलवे और कई राष्ट्रीय बैंकों के एडवोकेट भी रह चुके हैं। जस्टिस भंसाली ने सिविल, कंपनी, संपति, बैंकिंग , मध्यस्थता, उपभोक्ता संरक्षण, बीमा, राजस्व, आयकर सेवा, श्रम और कॉरपोरेट मामलों के लिए काम किया है।
राजस्थान हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को भी मिले नए चीफ जस्टिस
इलाबाहाद हाईकोर्ट के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद के लिए भी सुप्रीम कोर्ट से सिफारिश कर दी गई है। सीनियर जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है। वहीं, सीनियर जस्टिस विजय बिश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सीनियर जस्टिस शील नागू को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है।