AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: आगरा में केनरा बैंक के एक एटीएम मशीन में प्लेट लगाकर 15 लोगों के खाते से रकम पार कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध युवक की तस्वीरें कैद हुई हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साथ ही हरीपर्वत थाने में केस दर्ज किया गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के संजय प्लेस स्थित केनरा बैंक के एटीएम में गड़बड़ी कर 15 खाताधारकों की रकम निकाल ली गईं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध युवक कैद हुआ है। उसने मशीन की कैश विंडो में प्लेट लगाकर निकासी को रोक दिया। ग्राहक के जाने पर रकम निकाल ली। थाना हरीपर्वत में केस दर्ज कराया गया है।
बता दें कि आगरा के संजय प्लेस स्थित एलआईसी भवन में केनरा बैंक का एटीएम लगा है। यहां 10 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति रकम निकालने गए थे। उनके खाते से 6500 रुपये कट गए, लेकिन मशीन से रुपये बाहर नहीं आए। ग्राहक ने 14 अगस्त को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। इस दौरान पता चला कि उसी दिन शाम 5:19 बजे एक युवक एटीएम में अंदर आया था और उसने मशीन के कैश विंडो यानी कैश निकासी वाली जगह पर एक प्लेट लगा दी है। इससके चलते ही ग्राहकों की रकम नहीं निकली। आरोपी ने 10 और 11 अगस्त को 7-8 बार में मशीन से रकम निकाल ली थी। बैंक को आशंका है कि निकाली गई रकम 10 से 15 ग्राहकों की है। मामले में केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है।
वहीं, पुलिस को शक है कि इस वारादता में उस गैंग के सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिन्हें हाल ही में आगरा के एत्माद्दौला और न्यू आगरा में 2 एटीएम मशीन पर पकड़ा गया था। इस गैंग के सदस्य कार से आते थे। सुनसान जगहों पर बिना गार्ड वाले एटीएम में पहुंचते थे। ये लोहे की पत्ती को कैश निकासी वाले स्थान पर लगा देते थे। लोगों के कार्ड लगाने पर मशीन चालू होती थी, लेकिन कैश बाहर नहीं आ पाता था। बाद में आरोपी पत्ती को हटाने के बाद रकम लेकर भाग जाते थे।
कैश निकालने वक्त आप सभी रहें सतर्क, इन बातों का रखें ध्यान
कैश निकालने वक्त काफी सतर्क बतरते हुए जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए। कैश निकालने के लिए गार्ड वाले एटीएम को प्रमुखता देना चाहिए। बिना गार्ड वाले एटीएम पर मशीन चेक करके ये देख लेना चाहिए कि कहीं कोई पत्ती तो कैश निकासी वाली जगह पर नहीं लगी है। कार्ड लगाने वाली जगह पर कोई अतिरिक्त मशीन और की-पैड के पास कैमरा तो नहीं है। ये सब न होने पर ही कैश निकालने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।