LUCKNOW ZONE BUREAU: लखनऊ में उन्नाव की महिला का आत्मदाह कराकर पुलिस-प्रशासन को फंसाने की साज़िश रचने का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप वकील सुनील कुमार पर है। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता के मोबाइल से मिले ऑडियो के आधार पर आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है औरआगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं, पीड़िता का अस्पाताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़िता के मोबाइल की जांच के दौरान वकील सुनील कुमार और पीड़िता के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें दोनों के बीच बातचीत होने की पुष्टि होने पर आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है और गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स इस कॉल रिकॉर्डिंग के संबंध में किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। आप ये कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं-
बता दें कि 32 साल की पीड़ित महिला ने 2 अगस्त 2024 को उन्नाव के पुरवा थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद पीड़िता के पति और ससुर को 5 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया। इसके बावजूद महिला खुद के साथ न्याय की मांग को लेकर आक्रोशित रही। पति और ससुर की गिरफ्तारी के अगले ही दिन यानी 6 अगस्त 2024 को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक खुद को आगे के हवाले कर लिया।
वो ई-रिक्शा के जरिए सुबह करीब 09:15 बजे लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास और गोल्फ क्लब चौराहे के नजदीक अपने 2 साल के बच्चे के साथ पहुंची। कुछ देर तक अपने बच्चे को गोद में लेकर घूमती रही। इसके बाद जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के गेट नंबर-3 के सामने बच्चे को बैठाकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। लपटों से घिरी महिला को देखकर वहां मौजूद लोग और राहगीर उसे बचाने के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उसका 90 फीसदी शरीर जल चुका था।
सिविल अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद पीड़िता को K.G.M.U. के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, जब पुलिस ने इस मामले में उसके मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई कॉल रिकॉर्डिंग मिलीं। इन कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए सामने आया कि उसे 60 साल के वकील सुनील कुमार ने उसे आत्मदाह करने के लिए उकसाया था। कॉल डिटेल्स में वकील सुनील कुमार और पीड़ित महिला के बीच बातचीत होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने वकील के खिलाफ एक्शन लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि गौतमपल्ली थाना इलाके के इस मामले की जांच के दौरान 30 जुलाई 2024 से 6 अगस्त 2024 के बीच वकील सुनील कुमार और पीड़ित महिला के बीच 57 बार फोन पर बातचीत की जानकारी मिली। कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए के जरिए पता चला कि वकील सुनील कुमार लगातार पीड़िता को आत्मदाह करने के लिए उकसाता रहा है। रविवार (4 अगस्त 2024) को भी उनसे उसे लखनऊ भेजा था, लेकिन उस दिन वो उपमुख्यमंत्री से मिलकर चली गई थी। इसके बाद उसने पीड़िता को फिर उकसाया। ऐसे में वो दोबारा वहां पहुंच गई और खुद को आग के हवाले कर दिया।
महिला के आत्मदाह के मामले में लखनऊ सेंट्रल की डीसीपी रवीना त्यागी का बयान सुनिए—..
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-