AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे हैं। यहां वa सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार से मिल सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लेने के बाद सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायलों से मुलाकात की। घायलों से उनका हालचाल जाना। सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस सत्संग भगदड़ कांड में घायल हुए लोगों से जिला अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ मुख्या सचिव समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
इस बीच हाथरस हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे के लिए योगी सरकार को दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी होती है।हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में सत्संग के दौरान भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत के बाद कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने जय भीम के नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने आयोजक देव प्रकाश मधुकर और सत्संग के आयोजन में प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ भोले बाबा सहित 78 आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हाथरस के फुलराई में ‘मौत का सत्संग’ करने वाला सूरज पाल उर्फ़ भोले बाबा अभी भी फरार है। जानकारी के मुताबिक हाथरस कांड के बाद भोले बाबा मैनपुर के अपने आश्रम पहुंचा था। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है कि वह वहीं मौजूद है या फिर वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस भोले बाबा से पूछताछ की तैयारी भी कर रही है।
हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ की जांच तेज कर दी गई है। फ़िलहाल जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक सत्संग में उम्मीद से तीन गुना ज्यादा की भीड़ पहुंची थी। इस बीच अब से थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री हाथरस पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में एडमिट घायलों से भी मिलेंगे। साथ ही वे घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे।
हाथरस के फुलराई में भोले बाबा के सत्संग में हुए भीषण हादसे में अहम खुलासा हुआ है। जानकारी की मुताबिक लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने अपनी रिपोर्ट में हादसे को लेकर आगाह किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि सवा लाख से अधिक लोग जुट सकते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने रिपोर्ट की अनदेखी की। हाथरस सत्संग भगदड़ हादसे में नए कानून के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य अज्ञात आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस में मामला दर्ज हुआ है। साथ ही सबूत छिपाने की धारा 238 बीएनएस भी लगाई गई है। हाथरस भगदड़ की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंची है।
बता दें कि भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम के बाद भगदड़ मची थी, जिसमें अब तक 116 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। यूपी के हाथरस में सूरज पाल उर्फ़ साकार हरि भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 116 लोगों की जान चली गई। हाथरस के फुलरई में हुए इस हादसे के बाद 109 शवों की शिनकहत हुई है, जिसमें से ज्यादातर महिलाएं हैं। 116 में से 100 से ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 7 बच्चों ने भी अपनी जान गंवाई हैं। हाथरस सत्संग में भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बुधवार को वे खुद हाथरस जाकर पड़ितों से मुलाक़ात करेंगे।
इन लोगों का हुआ निधन
खुशबु पुत्री राजकुमार निवासी मोहनपुर जलेसर.वीरा पत्नी प्रेमपाल निवासी फतेहा नगला तहा बदांयू. रामवती पत्नी रामदीन निवासी वागर सौधा.ऊषा पत्नी रवि शंकर निवासी हरी साड़ी टुंडा खेरा छतारी बुलंदशहर.धर्मवती पत्नी जगपाल सिंह निवासी बदायू.माया देवी निवासली बुलंदशहर.सुखवती राजपूत पत्नी लाल सिंह राजपूत निवासी ललितपुर.शीला पत्नी मलिखान निवासी आगरा.रामबेटी- शिव कुमार निवासी पीलीभीत.बासी – फूल सिंह निवासी गोवर्धन.सुनीता देवी पत्नी राकेश कुमार निवासी अज्ञात.सुदामा – महावीर निवासी कासगंज.प्रेमवती- दलवीर निवासी दादरी.ईश्वर प्यारी- ओमप्रकाश निवासी एटा.राजकुमारी-दूधपाल निवासी अलीगढ़.रामादेवी- हरचरन लाल निवासी शहाजहांपुर.राधा देवी- मुरारीलाल निवासी सिघौली आगरा.संगीता देवी – सुरेश निवासी आगरा.शीला देवी- मनीराम निवासी औरैया.पिंकी शर्मा- सुनील शर्मा निवासी औरैया.इंद्रवती-राजाराम निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर.गुडि़या – महताव सिंह निवासी आगरा.ममता- श्रीराम निवासी सरबन्ना अलीगढ़.युवांश-प्रेम सिंह निवासी कासगंज.रोशनी- कैलाश गौतम निवासी बिलसी.राजवती -रामगोपाल निवासी नगरिया देवरी पट्टी सिकंदाराराऊ.गुडि़या देवी- जालिम सिंह निवासी कुबेरपुर आगरा.रामा देवी निवासी शेखूपुर सिरसागंज.गौरी-श्रीपाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर.भगवान देवी- रामिखलाड़ी निवासी मथुरा.मुन्नी देवी – तोताराम निवासी कासगंज.निहाल देवी – मौहर सिंह निवासी आगरा.रामनरेश निवासी अलीमल औरैया.सर्वेश- ह्देश निवासी नगला महताव अलीगढ़.मंजू- छोटे लाल निवासी पिलखना अकबरपुर.दीपमाला- विनोद निवासी डिगरी शाहजापुर.जशोदा- नत्थू लाल निवासी लखीमपुर खीरी.कुसुम- ज्ञानेंश निवासी बदायू.बेंजती- जगदीश निवासी जगदीशपुरा आगरा.मुन्नी देवी- लक्ष्मीनारायन निवासी नवीपुर हाथरस.रामबेटी – पिलुआराम निवासी कुरावली आगरा.शांति देवी- विजय सिंह निवासी पिलखना अलीगढ़.राजेंद्री- प्रसादी निवासी कुम्हेर डींग.गीता देवी- रामशंकर निवासी एत्मादपुर आगरा.आशा देवी – नारायन सिंह निवासी नवीपुर हाथरस.रामजी दयाल निवासी ताजगंज आगरा.शीला देवी- हरप्रसाद निवासी नगला बिहारी पुरदिलनगर.सावित्री पत्नी वीरपाल निवासी रामनगर बसई बाबस सिकंदाराराऊ.यशोदा पत्नी संतोशी राम निवासी यमुनापार मथुरा.चंद्रप्रभा पत्नी रामदास निवासी हीरानगर एटा.काव्य पुत्री आनंद निवासी भगौती थाना काठ जिला शाहाजापुर.आयुष पुत्र आनंद निवासी भगौती थाना काठ जिला शाहाजापुर.रोबिन पुत्र सतेंद्र निवासी महारारा एटा.ज्योति पुत्री जसंवत निवासी नेहरूंगज बुलंदशहर.मीरा देवी पत्नी प्रेमशंकर निवासी गौरा कासगंज.सोमवती पत्नी सत्यप्रकाश निवासी प्यारमपुर पटियाली.गंगा देवी पत्नी सूरजपाल निवासी भरौली हाथरस.रेवती पत्नी छोटे लाल निवासी प्यारमपुर पटियाली.प्रियंका पुत्री रामसेवक निवासी भगौटा गंजगुड़वारा कासंगज.लक्ष्मी पत्नी रामदत्त निवासी नगला रूंद हाथरस जंक्शन.बीना पत्नी रामसिंह निवासी परौली थाना जेथरा.सोनदेवी पत्नी कुंवरपाल निवासी सोखना.कमलेश पत्नी राजेंद्र निवासी सुरैला बरसान मथुरा.शिवराज पुत्र सुरेश निवासी पोतीनगर गभाना अलीगढ.मुन्नी देवी पत्नी प्रताप बाबू निवासी नंदपुरा नई आबादी देवी थाना सदर आगरा.चंद्रवती पत्नी बर्मन लाल थाना सिटी कृष्णा कालोनी पलवल हरियाणा.कमला देवी पत्नी मुरारी निवासी शेखान पटियाली.त्रिवेणी पत्नी दुलीचंद्र निवासी ओल फरह मथुरा.इसके अलावा सेवा दासी, तारा, सुधा इसके अलावा 44 महिला पुरुष व बच्चे अज्ञात। इनकी अभी तक शिखाख्त नहीं हो सकी। जिला प्रशासन द्वारा शिनाख्त करने का प्रयास जारी है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ के लिए रेलवे की खास तैयारी.. 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा अनाउंसमेंट.. आश्रय स्थल पर रहेगी ठहरने की व्यवस्था
- MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज में CM योगी ने की महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा, महाकुंभ की सुरक्षा से मद्देनज़र इस एक्शन की कही बात
- MAHAKUMBH 2025: महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे तैयार, नए साल के पहले हफ्ते से चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
- UP TOP NEWS: कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की विधानसभा के घेराव की कोशिश… एक कार्यकर्ता की हुई मौत… अजय राय हुए बेहोश, कई कांग्रेसी गिरफ्तार
- UP ASSEMBLY WINTER SESSION: योगी सरकार ने पेश किया 17865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, महाकुंभ सहित इन योजनाओं पर रहा फोकस