PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित होटल पिकासो में समाज के वंचित बच्चों के लिए रविवार (23 जून 2023) को खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिंयां दी। वहीं, वात्सल्य अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. कृतिका अग्रवाल ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। साथ ही आध्यात्मिक प्रशिक्षक और एस्ट्रोलॉजर डॉ. वैशाली जैन ने बच्चों को ध्यान और योग के साथ ही कई अहम जानकारियां दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर टीना मां ने शिरकत की। उनके साथ ही प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की रजिस्टार डॉ. विनीता यादव, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रयागराज शहर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, वात्सल्य अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. कृतिका अग्रवाल और आध्यात्मिक प्रशिक्षक डॉ. वैशाली जैन की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के आयोजन में स्वदेश सेवा संस्थान के संस्थापक सचिन सिंह राजकुमार की टीम, स्नेह इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका पराशर की टीम और कई बिजनेस एंटरप्रेन्योर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वदेश सेवा संस्थान और स्नेह इंडिया फाउंडेशन नेे आयोजन में निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वदेश सेवा संस्थान की टीम में शामिल हिमांशु पांडेय, विंध्यवासिनी, शिवम, अनमोल, केतन, देव, करन माधवानी, निशा, स्वाति पलक और रुद्रांश ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, स्नेह इंडिया फाउंडेशन की तनु रस्तोगी, अर्चना मौर्या, सुनीता पाल भी मौजूद रहीं। अमित राज आनंद, ज्योति केसरवानी और मोहिनी ने भी योगदान दिया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
IAS-IPS TRANSFER: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी, 12 IAS और 8 IPS अधिकारियों का तबादला