HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: भीषण गर्मी के बाद अब जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश की बारी है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले 3 दिनों में मानसूनी बारिश के आसार हैं। हालांकि, फिलहाल दिन का तापमान अभी 40 डिग्री के आस-पास ही रहेगा और तापमान में थोड़ा कमी बारिश होने पर ही आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान कई शहरों में प्री मानसूनी बारिश होनी है। कई शहरों में प्री मानसून का दौर शुरू भी हो चुका है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहाना हुआ है। इसी बीच मानसूनी बारिश का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। जून के इस आखिरी सप्ताह से सितंबर तक मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना है।
बता दें पिछले कुछ दिनों से लोगों को लू और हीटवेव नहीं झेलनी पड़ी रही है। हालांकि, दिन में उत्तर पश्चिमी हवाएं बहुत धीमी गति से चल रही हैं। इसकी वजह से अगले 2 दिनों तक दोपहर में तेज धूप बनी रहेगी। लेकिन, मानसूनी बारिश के साथ धीरे-धीरे तेज धूप धीमी पड़ती जाएगी।मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच ला निना और अल निनो का प्रभाव भी पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में इस बार भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। गंगा और दूसरी नदियों के तराई वाले क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
गौरतलब है कि इस साल मई के आखिरी 2 हफ्तों और जून के दूसरे-तीसरे हफ्ते में भीषण गर्मी जानलेवा साबित हो रही थी। इस दौरान कई लोगों की गर्मी के चलते मौत भी हुई। हालांकि, जून के शुरुआती दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, उसके बाद इस हफ्ते के शुरुआत मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। कई जगहों पर थोड़ी बारिश भी हुई। वहीं, अब मानसून की दस्तक होने वाली है।
झमाझम बारिश के आसार, तेज होगा धान की रोपाई का काम
उत्तर प्रदेश में 26 और 27 जून को मानसून आने के साथ ही झमाझम बाारिश होने की पूरी संभावना है। इससे लोगों को लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। वहीं, खेतों में धान की रोपाई का काम भी तेजी पकड़ेगा।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें और लेख भी पढ़िए-
BADA MANGAL: आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, कई जगहों पर भंडारे का हुआ आयोजन
UGC NET 2024: 18 जून को हुई परीक्षा और 19 जून को कर दी गई रद्द, जानिए अब तक का अपडेट