ROHILKHAND DIVISION BUREAU: बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना इलाके के कजरौटा गांव में होली के दिन DJ को लेकर विवाद हुआ। विवाद के साथ ही जमकर मारपीट भी हुई। लोगों ने दबंगों के चंगुल से भागकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो होली के दिन सोमवार देर शाम कजरौटा गांव में अपने घर के सामने DJ खुशी मना रहे थे। इसी दौरान गांव के दबंगो ने उन पर हमला कर दिया और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उनके साथ वहां मौजूद लोगों ने दबंगों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद थाने में पहुंचकर विनोद नें दबंगो के खिलाफ तहरीर दी । पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजकुमार और राजाराम के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
फतेहगंज पूर्वी थाने के इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया है कि 3 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –