ROHILKHAND DIVISION BUREAU: बरेली में शुक्रवार (22 मार्च 2024) को कांग्रेस नेताओं ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर प्रेम वार्ता की। कांग्रेस नेताओं ने अपने बरेली कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए BJP ने आजाद भारत का सबसे बड़े चंदा घोटाला किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना आजाद भारत की सबसे बड़ी भ्रष्ट योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि ये ‘चंदा दो-धंधा लो’ योजना है। BJP ने सफेद तरीके से काले धन को एकत्रित करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई, जो की सरकारी शक्ति के दुरुपयोग का एक नायाब नमूना बन गई है। ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं, जिन्होंने इलेक्टरल बॉन्ड के जरिए दान दिया और उसके बाद सरकार से उन कंपनियों को भारी लाभ मिला। उदाहरण के तौर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा कंपनी ने अप्रैल 2023 में 140 करोड़ रुपये डोनेट किया। ठीक 1 महीने बाद उस कंपनी को 14400 करोड रुपये का ठाणे बोरीवली ट्विन टनल प्रोजेक्ट मिल गया।
वहीं, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जुनैद हसन ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना BJP की हफ्ता वसूली योजना है, जो कि बहुत ही सरल तरीके से कार्य करती है। जैसे पहले ED, CBI, IT के जरिए किसी कंपनी पर छाप मारो और फिर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के नाम पर दान के नाम पर हफ्ता मांग लो। उदाहरण के तौर पर फ्यूचर गेमिंग और होटल कंपनी पर 2 अप्रैल 2022 को ED ने छापा मारा और छापे के 5 दिन बाद उस कंपनी ने 7 अप्रैल को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 100 करोड़ रुपये दान किया । इसी तरह अक्टूबर 2023 में IT ने कंपनी पर फिर से छापा मारा और इस महीने कंपनी ने फिर से इलेक्टरल बॉन्ड के माध्यम से 65 करोड़ रुपये दान किया।
प्रेसवार्ता में खास तौर से जिला प्रवक्ता राज शर्मा और जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जुनैद हसन के साथ ही जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र बाल्मीकि, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, जिला महासचिव मुकेश बाल्मीकि और जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी मौजूद रहे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –