BAREILLY DIVISION BUREAU: बरेली कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्रा इकाई प्रथम, द्वितीय और तृतीय की ओर से 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार (18 मार्च 2024) को आयोजित किया गया। इस दौरान NSS की स्वयंसेविकाओं ने कई खास सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के वंदन और अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद छात्रा इकई तृतीय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही छात्राओं ने प्रतीक के तौर पर सभी अतिथियों को गुलाब की कलियां दी। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर स्वंयसेविकाओं की ओर से बनाई गई बेहद सुंदर रंगोली नेसभी का मन मोह लिया।
इस दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छात्रा इकाई प्रथम की स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रा इकाई द्वितीय की छात्राओं ने होली के त्योहार के उत्साह से भरपूर फाग गीत पर प्रस्तुति दी। इस गीत पर राधा और कान्हा का नृत्य को प्रस्तुत किया गया।
इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद शिविर के दौरानआयोजित हुई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। पोस्ट , मेहंदी, गायन, कविता पाठ और फायरलेस कुकिंग सहित सभी प्रतियोगिताओं की विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने स्वयंसेविकाओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संदेश दिए।
बता दें कि बरेली कॉलेज की तीनों इकाइयों की छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय जी के संरक्षण में 7 दिवसीय शिविर का समापन सत्र का आयोजित किया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्देशन डॉ. सारा बासु, डॉ. कोमल मित्तल और डॉ अमिता गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. बीनाम सक्सेना ने शिरकत की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशार्थ गौतम और डॉ. बृजवास कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, M. Ed विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा और डॉ. अजिता सिंह तिवारी ने कार्यक्रम में अतिथि रूप में उपस्थित रहकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कोमल मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वयंसेविकाओं से समाजिक कार्यों को करते रहने का आव्हान किया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –