HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: बरेली के फरीदपुर इलाके में रात में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां मरने वालों में दंपती और उनके 3 मासूम बच्चे हैं। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यहां जब घर में आग लगी तब पूरा परिवार कमरे में सो रहा था और कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। कमरे में दंपती और 3 बच्चों के शव जली अवस्था में पड़े थे। इस हादसे में 36 साल के अजय गुप्ता उर्फ टिंकल, 34 साल की अजय की पत्नी अनीता गुप्ता, उनके 9 साल के बेटे दिव्यांश, 6 साल की बेटी दिव्यंका और 3 साल के बटे दक्ष की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई था। वो अपने परिवार के साथ 3 साल से यहां अपने रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहता था। शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। रविवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं, सूचना मिलने पर अजय गुप्ता के परिजन और रिश्तेदार वहां पहुंचे। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मुरादाबाद में चाय बनाते वक्त लगी आग
मुरादाबाद के कटघर इलाके में होलिका मैदान के पास निजी कंपनी के कर्मचारी पंकज सिंह के घर में आग लगी। यहां पंकज की मां विद्या सुबह चाय बनाने के लिए किचन में पहुंची थी। तभी गैस सिलिंडर में धमाके के साथ आग लगी, जिसकी चपेट में पंकज, उसकी मां विद्या और राजेश सिंह आ गए। आग लगने की जानकारी होने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और परिवार को बाहर निकला। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस आग में पंकज के घर का पूरा सामान जल गया है। पंकज की पत्नी बीना ने डिलीवरी मैन के खिलाफ कार्रवाई कराने को कटघर थाने में तहरीर दी है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –