AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: हाथरस की तहसील सासनी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान 2 सिलाई मशीन, 1 सिलाई मशीन पायदान, 3 सीलिंग फैन मय 9 पंखुडी, 1 झूला व 1 बंडल विद्युत तार व घटना में प्रयुक्त रिक्शा व औचार बरामद किये है।
प्राध्यापिका ने तहरीर देकर पुलिस से की शिकायत
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को श्रीमती यमुना चिन्पारिया निवासी मेघविहार कालोनी जलालपुर रोरावर अलीगढ़ (प्राध्यापिका उ.मा. विधालय चौकी हनुमान जी) द्वारा थाना पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 1011 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके विद्यालय में स्थित मीना मंच का ताला तोडकर सिलाई मशीन फैन आदि सामान चोरी कर लिया।
SP ने SHO को चोरी का खुलासा करने के दिए थे निर्देश
घटना के संबंध में SP निपुण अग्रवाल द्वारा घटना का खुलासा करते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देषित किया गया था। जिसके क्रम में आज पुलिस द्वारा स्कूल में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 चोर को सुसायत कलाँ मोड से गिरफ्तार किया गया है।
चोर ने बताया कैसे की चोरी
गिरफ्तार चोर मैफूज उर्फ आदिल द्वारा पूछताछ में बताया कि वह कबाडी का कार्य करता है । 10.11 जनवरी की रात्रि में उसने अपने साथी जैनू पुत्र फाजिल निवासी सायामल एडीए कालोनी डबल पानी की टंकी (झुग्गी झोपडी) थाना दहेली गेट अलीगढ़ के साथ मिलकर हनुमान जी चौकी के पास स्थित स्कूल के कमरे का ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया था । जिसको वह रिक्शा में रखकर बेचने जा रहा था । घटना में शामिल जैनू पुत्र फाजिल की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।
CO CITY ने दी जानकारी
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –