#Recruitment #Manager #Bank #Vacancy #रिक्रूटमेंट #भर्ती #मैनेजर
HIGHLIGHTS NEWS DESK: सरकारी बैंक में बड़े पद पर जॉब की इच्छा और योग्यता रखने के साथ ही इस दिशा में तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अगले कुछ दिनों तक बड़ा मौका है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर मैनेजर के 250 पदों के लिए रिक्रूटमेंट किया जाना है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसबंर 2023 से शुरू हुई है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 26 दिबंसर 2023 है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही इस वेबसाइट पर इन पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया नोटिफेशन भी उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है। कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
बता दें कि इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत शैक्षणिक योग्यता 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या स्नातकोत्तर / MBA (विपणन और वित्त) की डिग्री या समकक्ष व्यावसायिक योग्यता होनी चाहिए। साथ ही बैंक या वित्तीय संस्नानों में जरूरी कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
BOB ने इन सीनियर मैनेजर पद के लिए न्यूनतम आयु 28 साल अधिकतम आयु सीमा 37 साल निर्धारित की है। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के तहत छूट मिलेगी।
सामान्य, EWS और OBC श्रेणी के आवदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन देना होगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें 150 मिनट में 150 सवालों के जवाब देने होंगे।