PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर सोमवार (11 नवंबर 2024) से शुरू हुआ प्रतियोगी परीक्षाओं (UPPCS और RO-ARO) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का धरना प्रदर्शन शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को भी जारी रहा। हालांकि, प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स की संख्या पिछले दिनों की तुलना में कम हो गई है। बता दें कि स्टूडेट्स UPPCS और RO-ARO परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं।
वहीं, स्टूडेंट्स की मांगों लेकर योगी सरकार के निर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने काफी मंथन के बाद गुरुवार (14 नवंबर 2024) को UPPCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक दिन में कराए जाने की घोषणा कर दी, लेकिन RO-ARO परीक्षा की पहले घोषित तारीख को निरस्त करते हुए इसके लिए एक समिति बनाने की घोषणा की। स्टूडेंट्स RO-ARO परीक्षा के लिए भी बिना किसी समिति की रिपोर्ट के बिना ही एक दिन में एक ही शिफ्ट में पेपर कराए जाने की मांग पर अड़े हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप कुमार स्टू़डेंट्स के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की।
अब तक सामने आई जनकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने स्टूडेंट्स की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी। पहले ये परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को 2 दिनों में आयोजित होनी थी।
यूपीपीएससी के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए सिरे से परीक्षा कराने के लिए आयोग के वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी में आयोग के सदस्य प्रो. राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ल और सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल किए गए हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत