NOIDA ZONE BUREAU: मेरठ में दीपावली पर 16 जगहों पर अलग-अलग वजहों से आग लग गई। ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां गुरुवार रात आग बुझाने के लिए लगातार दौड़ती रहीं। सबसे बड़ा हादसा दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में हुआ। यहां स्टॉक यार्ड में खड़ी स्कार्पियो में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की चपेट में आकर 5 कार जल गईं। इस दौरान आग लगने की जानकारी होते गार्ड ने फायर ब्रिगेड और कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शोरूम में आग पर काबू पाया। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक 5 कार जलने से करीब 70 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, स्टॉक यार्ड में खड़ी अन्य लग्जरी गाड़ियों को किसी तरह निकालकर उन्हें आग की चपेट में आने से बचाया गया।
वहीं, गेझा गांव के बाहर बने कोल्हू मालिक विकास गुप्ता के खेत में आग पलग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विकास गुप्ता का कहना है कि आग से करीब 2.5 लाख रुपये के गन्ने और खोई सहित अन्य सामान जल गया।
भूड़बराल गांव के एक माकान में गुरुवार रात सिलिंडर से गैस लीक होने से रसोई में आग लग गई। यहां आग से करीब 40 हजार रुपये का सामान जल गया। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सरस्वती लोक कालोनी में खाली प्लॉट में कूडे़ के ढेर में आग लगने से धुएं का गुबार फैल गया। इससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। यहां फायर ब्रिगेड की की 2 गाड़ियों ने 1 घंटे बाद की कड़ी मशक्कत केबाद आग पर काबू पाया। रिठानी इलाके के शताब्दीनगर में खाली पडे़ प्लॉट में उपलों के बिटौड़े में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। यहां भी फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इसके अलावा कई अन्य जगहों भी हादसे हुए। परतापुर इलाके में 5 जगहों पर आग लगी। सिविल लाइन थाना इलाके के जेल चुंगी पर खाली प्लाट में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। खरखौदा थाना इलाके के कैली में गांवजामुन के पेड़ में आग लग लई। मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार सेक्टर-1 के एक मकान में आग लग गई। पल्लवपुरम थाना इलाके की शीलकुंज कालोनी में खाली प्लॉट में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। कोतवाली थाना इलाके के वैली बाजार के पास कूड़े में आग लग गई। रेलवे रोड थाना इलाके के मंशा देवी मंदिर के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। नौचंदी थाना इलाके के गांधीनगर में मकान की छत पर रखे पुराने सामान में आग लग गई। मेडिकल थाना इलाके के मयूर विहार फेस-2 इलाके के शास्त्रीनगर में एक मकान में आग लग गई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO