LUCKNOW ZONE BUREAU: बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 8 सीट पर उम्मीदवार घोषित किे गए हैं।
बसपा ने अंबेडकरनगर के कटेहरी सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज के फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मैनपुरी के करहल से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद के कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद सीट से परमानंद गर्म और मिर्जापुर की मंझवा सीट पर दीपक तिवारी.मुजफ्फरनगर के मीरापुर से शाहनजर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सीसामऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से खाली हुई है और बाकी 9 सीट विधायकों से सांसद बन जाने से खाली हुई है। इन 10 में से 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, वहीं, बाकी 5 सीटें BJP और उसके सहयोगी दलों के पास थीं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO