CAPITAL ZONE BUREAU: चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधासभा चुनाव के साथ ही लोकसभा की 3 सीटों और अलग-अलग राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा। वहीं, झारखंड में 2 फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा। दोनों ही राज्याें के साथ ही उपचुाव के नतीजे 23 नवंबर 2024 को आएंगे।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश की करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 23 नवंबर 2024 को नतीजे आएंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थेस लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी।
वहीं, सीसामऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक के अयोग्य घोषित होने से खाली हुई है और बाकी 9 सीट विधायकों से सांसद बन जाने से खाली हुई है। इन 10 में से 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, वहीं, बाकी 5 सीटें BJP और उसके सहयोगी दलों के पास थीं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-