PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: पूरे देश में शनिवार (12 अक्टूबर 2024) को विजयादशमी का पर्व परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार को प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया है। दुनियाभर में प्रसिद्ध प्रयागराज की रामलीलाओं के मंचों पर रावण वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। साथ ही कई जगहों पर रावण के पुतले का भी दहन किया गया। साथ ही आतिशबाजी की गई। इस दौरान जय श्री राम और राजा रामचंद्र की जय के जयकारे गूंजते रहे। रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया।
इस दौरान नैनी इलाके के सार्वजनिक रामलीला समिति की और से आयोजित रामलीला देखने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप श्रीवास्तव ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने दशहरे के पर्व की बधाई देते हुए सभी रामभक्तों की मनोकामना पूरी होने के लिए कामना की।
वहीं, रामलीलाओं के मंचन को लेकर रामलीला समितियो के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने नई तकनीक से साथ रामलीलओं के मंचन की सराहना की।
देखिए नैनी स्थित सार्वजनिक रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला के कुछ अंश
उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम की ओर से नैनी स्थित सार्वजनिक रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला के कुछ अंशों का लाइव प्रसारण किया गया था। उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फेसबुक प्रोफाइल से जुड़कर नैनी स्थित सार्वजनिक रामलीला समिति की और से आयोजित रामलीला के कुछ अंश देखें जा सकते हैं। https://www.facebook.com/61550213842265/videos/2263980627302238/
विजयादशमी के पर्व के दौरान की कुछ खास तस्वीरें
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-