BAREILLY ZONE BUREAU: शाहजहांपुर में आज बड़ा हादसा हुआ। यहां कांट-जलालाबाद रोड पर पिपरोला चौकी के पास शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 3 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वो मौके से फरार हो गया। यात्रियों के मुताबिक चालक नशे में था। वहीं, पुलिस स्टेयरिंग फेल हाेने और टायर फटने की बात कह रही है।
बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद को जाने वाली अनुबंधित बस में 42 यात्री थे। बस जब दोपहर करीब 3 बजे बरेली मोड़ से रोडवेज कांट की ओर रवाना हुई तो पिपरोला पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहराई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस से उतरने को लेकर जल्दबाजी में भी कुछ यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने 14 घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 55 साल के राजीव की मौत हो गई। राजीव का सिर बस के अंदर लोहे के पाइप से टकरा गया था।
सीओ सदर प्रयांक जैन के मुताबिक सूचना आने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य को शुरू कराया था। सूचना पर एआरएम शैलेंद्र प्रकाश भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ली है। एआरएम शैलेंद्र प्रकाश के मुताबिक बस सड़क के नीचे गहराई में जाने के मामले की तकनीकी जांच की जाएगी। चालक के शराब के नशे होने की बात सामने नहीं है। पुलिस और परिवहन निगम अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करेगा।