HIGHLIGHTS NEWS DESK : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर और ग्रुप डी के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 3306 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) के 583 पद, लिपिक (जूनियर असिस्टेंट और पेड अप्रेंटिस) के 1054 पद, ड्राइवर के लिए 30 पदऔर समूह-डी के कुल 1639 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टबूर से शुरू होगी और आवेदिन की अंतिम तारीख 24 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है।योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in के जरिए तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें हर एक पद के लिए अलग शुल्क देना होगा। कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
इन पदों के लिए न्यूनत आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं अलग-अलग हैं।
सिविल कोर्ट के अलग-अलग पदों के लिए आवेदन शुल्क
स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 950 रुपये, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 850 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के लिए 750 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और के पदों के लिए आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 850 रुपये, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 750 रुपये और एससी/एसटी के लिए 650 रुपये।
ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 800 रुपये, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 700 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के लिए 600 रुपये।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BARABANKI NEWS: बाराबंकी में बड़ा हादसा !… फैक्ट्री के डीजल टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की दम घुटने से मौत
PRAYAGRAJ NEWS: पंचतत्व में विलीन हुईं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब